घर से भागकर प्रेमी के पास पहुंची लड़की, पुलिस ने थाने में करवा दी शादी

Views 3

couple married at police station

रामपुर। रामपुर की मिलक थाना कोतवाली में प्रेमी युगल का विवाह क्षेत्र में काफी चर्चा में है। दरअसल, कोतवाल में बैठी पुलिस अधिकारी खुद नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं। इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग पुलिस के इस काम की सराहना करने लगे।

भागकर लड़की पहुंची लड़के के घर

दरअसल, बरेली निवासी लड़की घर से भागकर लड़के के घर मिलक थाना क्षेत्र पहुंच गई। लड़की के घरवालों ने समझदारी दिखाते हुए लड़की और लड़के को थाना मिलक के पुलिस अधिकारियों के सामने ले आए, जिसपर पुलिस ने तफ्तीश करके दोनों को बालिग और सजातीय पाया। इसके बाद थाने में दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया गया। पुलिस का वीडियो क्षेत्र में जब वायरल हुआ तो इसकी हर तरफ सराहने होने लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS