अलवर जिले के नेशनल हाइवे पर टेंकरों से दूध चोरी कर उसमें मिलावटी दूध भर कर दिल्ली, गुडगांव ओर नोएडा में सप्लाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को सूचना मिली थी कि चिनार होटल के पास अवैध रूप से सिंथेटिक दूध बनाया जाता है. इसके बाद एसपी ने देर रात अलवर से स्पेशल टीम और क्यूआरटी की सयुंक्त टीम बना कर कार्रवाई करते हुए आरसी दुग्ध चिलिंग सेंटर पर छापा मार दो टेंकरो से दूध चोरी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो टेंकरों को जब्त किया है. मौके से सिंथेटिक पदार्थ व नकली दूध बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले घड़ी डिटर्जेंट पाउडर केमिकल भी भारी मात्रा में जब्त किया गया है.