राजस्थान: पुलिस को देख Boyfriend भाग छूटे, फिर GirlFriend पर बरपा पुलिस का कहर, VIDEO वायरल

Views 35

Two girlfriend beaten by Pratapgarh rajasthan Police Video goes viral

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला पुलिसकर्मियों का दो लड़कियों से बर्बरता के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने से शहरभर में पुलिस प्रशासन की निंदा हो रही है। हालांकि घटना के बाद एसपी अनिल बेनीवाल औऱ विधायक रामलाल मीणा ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरअसल, शहर के वू़डलैंड पार्क के पीछे का है जहां दोपहर तीन बजे दो लड़कियां अपने पुरुष साथियों के साथ बातें कर रही थीं। इस दौरान अचानक दो पुलिसकर्मी निर्मला औऱ प्रेमलता पेट्रोलिंग के दौरान वहां आ पहुंची।

महिला पुलिसकर्मियों को देखकर युवक (Boyfriend) तो वहां से भाग निकले, लेकिन पुलिसकर्मियों ने लड़कियों (Girlfrind) को वहां रोक लिया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने लड़कियों की जमकर पिटाई की। इस बीच वहां छिपे किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में पुलिस प्रशासन की निंदा हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा के लिए होती है न कि सरेआम मारपीट करने के लिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS