भीलवाड़ा में डोडा पोश्त की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

News18 Hindi 2019-03-14

Views 620

भीलवाड़ा जिले के रायला थाना पुलिस ने अवैध रूप् से अफीम डोडा की तस्करी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. रायला पुलिस मंगलवार रात को नाकाबंदी कर रही थी कि भीलवाड़ा की तरफ से आ रही इंडिगो कार आरजे 23 सीए 6236 को रूकवा कर जांच की. उसमें तीन कट्टों में डोडा पोश्त पाए गए. प्रोबेशनर आरपीएस हिम्मत चारण ने बताया कि पुलिस ने कार में सवार तीनों युवकों नजीर खां निवासी सावरपुरा बिलाड़ा, सुमेर जाट निवासी डांगीयावास, दिनेशचंद्र जाट निवासी एंकलिंगपुरा गंगरार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने डोडा पोश्त व कार जब्त कर मामले की जांच शंभूगढ़ एसएचओ नंदलाल को सौंपी है. प्रोबेशनर आरपीएस हिम्मत चारण ने बताया कि युवकों की घरवालों से अनबन चल रही थी तथा महंगे मोबाइल व लग्जरी गाडियों के शोक के कारण यह कारोबार करने लगे. अभी यह सेंपल लेकर जा रहे थे उसको बताने के बाद बड़ी डील की योजना थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS