Mohammad Shami के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामले पर बोली Hasin Jahan| वन इंडिया

Views 37

Hasin Jahan, wife of Indian pacer Mohammad Shami on chargesheet filed against him for dowry and sexual harassment said, “I am glad that chargesheet was filed against him at last, after so long. I thank the Kolkata Police, I had also written a letter to BCCI but I don't know why they didn't take any action.”

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दायर हो गई है उनके ऊपर आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्‍पीड़न) और 354 ए (यौन उत्‍पीड़न) के आरोप लगे हैं. बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

#Hasinjaha #Mohammad Shami #KolkataPolice #Indiancricketteam #Fastbowler

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS