After Balakot Air Strike Pakistan ridiculous movement against PM Modi . Pakistan has complained to the United Nations Environment Chief in Balakot by writing to the United Nations Environment Head against the air strikes made by the IAF. In this letter, Pakistan has demanded to withdraw the award of 'Champion of Earth' to Prime Minister Narendra Modi.
बालाकोट एयर स्ट्राईक से चिढ़े पाकिस्तान ने पीएम मोदी के खिलाफ चली ये घटिया चाल | पाकिस्तान ने बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख को पत्र लिखकर शिकायत की है. पाकिस्तान ने इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 'चैंपियन ऑफ अर्थ' के पुरस्कार को वापस लेने की मांग की है.
#PMModi #ChampionofEarthAward #UnitedNationsEnvironment #Balakot #AirStrike