police confiscated 7 quintal cannabis and arrested two smuggler in fake army uniform
मऊ। यूपी के मऊ जिले की पुलिस ने पैरामिलिट्री की वर्दी में दो अंतरप्रांतीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा एक ट्रक में 70 लाख रुपये के कीमत का अवैध गांजा को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों को गिरफ्तार कर दो तमंचा और सात क्विंटल गांजा बरामद किया। इस सब के बीच मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया।