बीजेपी नेता ने कहा कि देश में अभी भी बहुत से लोगों के सर के ऊपर छत नहीं है, जिन्हें पीएम मोदी घर मुहैया करवा रहे हैं. उनकी माने तो देश की गरीबी के लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है. वहीं, मायावती और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के लोकसभा चुनाव में दो भाई प्रदेश में एक साथ आए थे, लेकिन जनता ने उन्हें दरकिनार कर दिया. इस बार भी बुआ- फतीजा का वही हाल होने वाला है.