भरतपुर में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ब्रज होली महोत्सव के तहत बॉलीवुड गायक सलीम सुलेमान ने लोहागढ़ स्टेडियम में स्वर लहरियां बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बॉलीवुड गायक सलीम सुलेमान ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए उनकी याद में भी गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया तो वहीं शौर्य के प्रतीक केसरिया रंग की विभिन्न आकृतियों और सीमा पर तैनात सैनिकों के माहौल को मंच के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों में जोश भर दिया. कार्यक्रम में गायिका भूमि त्रिवेदी ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ उन्होंने ब्रज के गीतों के अलावा अयोध्या के चित्रण को भी गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर आरुषि मलिक के अलावा अन्य अधिकारियों ने कलाकारों का सराहना की.