The Indian Premier League begins only on March 23, but the frenzy has already started in Chennai.The home of the defending champions Chennai Super Kings, MA Chidambaram stadium, saw a packed house for - wait for it - an intra-squad training game! Yes, that's the craze with which fans follow the MS Dhoni-led side in Chennai.According to the CSK website, the game saw as many as 12000 people witnessing from the stands, which were opened for free entry.
आईपीएल के 12वें सीजन के मुकाबले 23 मार्च से शुरू होंगे. पहले मुकाबले में पिछले चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का सामना करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम अपनी तैयारी को परखने में जुट गई है. चेन्नई में आईपीएल का क्रेज देखते ही बनता है. कमाल की बात है कि यहां के जोशीले दर्शक अपनी टीम के प्रैक्टिस मैच देखने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में हजारों की संख्या में जुट गए।
#IPL2019 #MSDhoni #CSKPracticeSession #ChennaiSuperKings