Anshika spoke name of 75 districts in record time
गोंडा। यूपी में गोंडा जिले के इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में तीसरा कक्षा में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया अंशिका ने जब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इंडो वियतनाम के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक सांस में यूपी के 75 जिलों के नाम सुनाए तो देश-दुनिया से आए विद्वान एकटक उसकी प्रतिभा को निहारते रह गए। नन्हीं अंशिका को जब इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मान प्रमाण पत्र मिला तो पूरा हाल कार्यों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। मंच पर मौजूद हस्तियों ने यूपी की बेसिक शिक्षा की मुक्त कंठ से सराहना की।