21 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी. इससे पहले 20 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. मान्यताओं के अनुसार होलिका में आग लगाने से पहले विधिवत पूजन करने की परंपरा है. जानिए होलिका दहन की पूरी पूजा विधि.
Holi is the festival of colors and is celebrated in the month of Phalgun as per the Hindu calendar. On this auspicious day, let’s get to know Holi Date Time, Holika Dahan Shubh Muhurat.