After Rahul Gandhi's Chowkidar Chor hain, PM Modi starts a new campaign #Mainbhichowkidar and adds Chowkidar before his name on Twitter. As the BJP's Main Bhi Chowkidar Campaign has gained momentum people, a tattoo artist is giving free services for associating with the campaign.
पीएम मोदी ने कांग्रेस के नारे चौकीदार चोर है के जवाब में मैं भी चौकीदार नारा दिया है । इस अभियान के चलते मैं भी चौकीदार नारे के समर्थन में कई बीजेपी समर्थकों ने टैटू बनवाया है और सोशल मीडिया पर भी मैं भी चौकीदार ट्रेंड कर रहा है । लोगों ने भी पीएम मोदी की तरह अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द को जोड़कर इस अभियान को बढ़ावा दिया है ।
#PMModi #Mainbhichowkidar #Tattoo