उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ होने पर साधु की जमकर पिटाई की गई. साधु के झोले से एक शराब की बोतल भी मिली. यात्रियों का आरोप है की साधु शराब के नशे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. देहरादून से आ रही ये ट्रेन जैसे ही शाजापुर स्टेशन पहुंची तो स्टेशन पर हंगामा मच गया. मामले की खबर लगते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और साधु को अपनी हिरासत में ले लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह छेड़छाड़ के बाद यात्रियों ने साधु को पीटा. हालांकि महिला यात्री और बाकी यात्रियों ने मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है.