गोरखपुर में चढ़ा मोदी-योगी का रंग, बाजारों में खूब बिक रही मोदी पिचकारी

Views 130

modi pichkari and caps demand in the city


गोरखपुर। होली पर रंगों की छाप लोगों पर लगना शुरू हो गई है। होली एकजुटता का उत्तव है, जो सामाजिक सामूहिकता का कारण है। इस होली के त्योहार पर बाजारों में मोदी और योगी की धूम है। यूपी के गोरखपुर में इस बार बाजारों में पिचकारियों में योगी के अपेक्षा मोदी कि पिचकारी कुछ ज्यादा है। भले ही अचार संहिता लागू है, लेकिन बाजारों में होली की पिचकारियां, तख्तियां, मास्क और रंगों के पैकेट में मोदी की तस्वीर छपी हुई है। और शायद यही वजह है। यही वजह है कि जिले में रंगों के त्योहार में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS