Holi खेलने से पहले रंगों से अपनी Skin को बचाने के लिए हमारा ये Video जरूर देखें |वनइंडिया हिंदी

Views 2.4K

Easy tips For Skin Care before and after Playing Holi . Holi is just around the corner and while it is a fun festival to celebrate, it can take a toll on your skin thanks to the harsh chemicals in colours. Even if you use organic colours, you still need to protect your skin so that it does not get damaged from being in the sun for long hours and prep it so that the colours come off easily.

होली खेलने से पहले रंगों से अपनी स्कीन को बचाने के लिए हमारा ये वीडियो जरूर देखें | होली खेलना भला किसे पसंद नहीं होता है लेकिन रंगों से स्किन को होने वाले नुकसान के चलते लोग होली खेलना कम पसंद करते हैं। होली सुनते ही सुंदर रंगों के इंद्रधनुष का ख्याल आता है जो आपको खुश कर देता है। होली का त्योहार एक तरफ अगर खुशी और उत्साह लेकर आता है तो दूसरी ओर होली खेलने के बाद रंग साफ करना भी एक समस्या होता है। कृत्रिम रंगों में मौजूद रसायन नुकसानदेह होते हैं और विभिन्न किस्म की समस्याओं का कारण बनते हैं। इनमें त्वचा की गड़बड़ी, रंग खराब होना, जलन, खुजली और खुश्की आदि शामिल हैं। होली के रंग में मौजूद कठोर रसायन खुजली और जलन का कारण बन सकते हैं और खुजली करने पर ये एक्जीमा का रूप ले सकते हैं और यह रंगों से होने वाली सबसे आम किस्म की प्रतिक्रिया है।

#Holi #Skin #SkinCareTips #HoliSkinCareTips

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS