PM Kisan Samman Nidhi scheme launched by Modi Government as poor and marginalised farmers for the country are set to get Rs.6000 under the scheme. But, Farmers returned Rs.2000 of PM Kisan Samman Nidhi and asked for Euthanasia to Yogi Adityanath.
योगी आदित्यनाथ से किसान ने कर्ज तले दबे होने से इच्छामृत्यु की मांग की है साथ ही पीएम सम्मान निधी की रकम को भी लौटा दिया है । बता दें कि किसानों की हालत सरकार की कई नीतियों के बाद भी बेहतर नहीं हो सकी है और किसानों को कर्ज से छुटकारा भी नहीं मिल सका है । यहीं वजह है कि किसान ने सम्मान निधी से मिले पैसे वापस लौटा दिए है और इच्छामृत्यु की मांग तेज कर दी है ।
#Yogiadityanath #Farmers #Euthanasia