In Hindu religion Holi is considered as the sacred night and is very powerful in terms of performing spiritual practices, puja, sadhna etc. for well being in life. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji talking about the totkas to perform during Holi night. Watch the video to know more.
होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनायी जारी है। आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक ये त्योहार हमारे लिये एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाता है। इस बार होली का 20 मार्च को है और रंगों से खेलने वाली होली 21 मार्च को है। होली का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है। होली का दिन उत्तम स्वास्थ्य और धन लाभ के लिए भी विशेष महत्व रखता है। वर्षभर में आने वाली त्रि-राशियों में से एक होली की रात्रि भी है जिसमें किए गए सभी धार्मिक अनुष्ठान, मंत्र, जाप, पाठ आदि सिद्ध, अक्षुण्ण हो जाते हैं जिनका फल जीवनपर्यंत कर्ता के प्राप्त होता है। तोतो आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की आप होली के दिन किस प्रकार के टोटके कर सकते हैं...
#HoliTotka #ChotiHoli #HoliAstroTips