Lok Sabha Election polls 2019, BJP Leader Giriraj Singh to contest election against Kanhaiya Kumar from Begusarai. Actually, CPI may contest Kanhaiya Kumar from Begusarai seat but, BJP's Hindu card may effect the plan. On the other hand, RJD will contest from this particular seat .
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही सीपीआई की तरफ से बेगुसराय सीट से कन्हैया कुमार चुनाव लड़ सकते है । कन्हैया कुमार को मात देने के लिए बीजेपी ने अपने कट्टर हिंदूवादी नेता को मैदान पर उतारा है । कट्टर हिंदूवादी नेता गिरिराज सिंह की सीट बदलकर उन्हें बेगुसराय सीट से चुनाव लड़ाने की बातें सामने आ रही है । बता दें कि भले ही गिरिराज सीट बदलने से नाराज है लेकिन इससे कन्हैया कुमार को नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
#Loksabhaelection2019 #Kanhaiyakumar #Girirajsingh