Remember Lalu Prasad Yadav 'Kurta Faad' Holi ,if not Watch Video . RJD Supremo Lalu Prasad Yadav's Holi Celebration really rememberable for every one, all media covers Lalu prasad yadav Special Holi . Lalu's Holi Famous all over the world , Holi of Lalu's residence was special in many ways. There was a trend of tearing the kurta here in Holi and after that the shaving of colors was to be done.
लालू प्रसाद यादव की कुर्ता फाड़ होली याद नहीं है तो हमारा वीडियो देखिए | सियासत में होली के रंगों से सरोबार होते नेताओं का नजारा देखने के लिए आज भी राजद सुप्रीमो लालू यादव की वह खास होली याद आती है. जी हां, तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव के आवास पर होने वाली अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ होली एक अद्भूत आनंद का संगम लेकर आती थी. मीडिया में लालू की होली खबरें बनती थीं, तो दरवाजे पर खुद ही लालू ढोल और मंजीरा लेकर गाने बैठ जाते थे. लालू के आवास की होली कई मायनों में खास होती थी. होली में यहां कुर्ता फाड़ने का चलन था और उसके बाद रंगों से नहलाने का. चारों बस लोग नंगे बदन नजर आते थे, क्योंकि सभी के कुर्ते फटे होते थे. लालू की यह होली विदेशों तक प्रसिद्ध थी.
#LaluPrasadYadav #RabriDevi #KurtaFaad #Bihar #LaluHoli