Woman Dies After Delivering in sironj hospital vidisha
विदिशा। होली 2019 में पर नन्हा मेहमान आया। त्योहार के मौके पर पूरे परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई थी, मगर थोड़ी ही देर बाद पता चला कि प्रसूता नहीं रही। उसकी मौत से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सक व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मामला मध्यप्रदेश के विदिशा के सिंरोज सरकारी अस्पताल का है। परिजनों के अनुसार राजीव बैरागी की पत्नी राधा बैरागी के प्रसव पीड़ा होने पर उसे रात करीब एक बजे सिरोंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों का आरोप है कि रात में डिलीवरी होने के बाद भी परिजनों को कुछ नहीं बताया गया। बेटी पैदा हुई थी। सुबह 4:00 बजे ब्लीडिंग ज्यादा होने की जानकारी देकर इसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया।