गोरखपुर: सूदखोरों ने पिता के सामने बेटे के सिर में तमंचा सटाकर मारी गोली

Views 568

man shot dead for money in gorakhpur

गोरखपुर: सूदखोरों ने पिता के सामने बेटे के सिर में तमंचा सटाकर मारी गोली
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सूदखोरों ने एक पिता के सामने उसके बेटे की हत्या कर दी। इस दौरान उसे बचाने गए फुफेरे भाई पर भी चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना तिवारीपुर के रामदत्तपुर की है।रामदत्तपुर निवासी ध्यानचंद चौरसिया के दो बेटों में छोटा बेटा मुकुंद चौरसिया उर्फ सनी आरएमएस (रेलवे मेल सर्विस) में संविदा कर्मी कर्मचारी था। सोमवार की रात 8 बजे वह घर पर मौजूद था, तभी अंधियारी बाग दक्षिणी निवासी विकास यादव उर्फ बंटी, भरत भूषण और एक अन्य युवक उसके पास पहुंचे। किसी काम के बहाने उसे बुलाकर घर से थोड़ी दूर काली मंदिर पर ले गए और बातचीत के दौरान विवाद में बंटी यादव और साथियों ने मुकुंद पर चाकू से हमला कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS