Statue of Ambedkar broken in village of city
अंबेडकर की मूर्ति को उखाड़कर ले गए, होली के पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश
अलीगढ़। चुनाव और होली के नजदीक आते ही असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं और वह माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। अलीगढ़ जनपद के इगलास तहसील इलाके में हाथरस रोड स्थित गांव पहाड़ीपुर में रात में अज्ञात लोग पार्क में लगी अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के बाद उसको वहां से ले गए। दिन में ग्रामीणों ने मूर्ति गायब देख हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए। स्थानीय निवासी ने बताया कि क़रीब 20 वर्ष पुरानी मूर्ति को अवांछनीय तत्व गायब कर ले गए थे। इसी के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आकर जाम लगा दिया।