छत्तीसगढ़ के बीजापुर मेला में शामिल होने जा रहे यात्री वाहन में माओवादियों ने विस्फोट किया. इस ब्लास्ट में वाहन में सवार 9 यात्री घायल हो गए हैं जिसमें से 4 यात्रियों की स्थिति गंभीर है. 5 की स्थिति सामान्य बनी हुई है.ग्रामीण कडेर से दंतेवाड़ा में चल रहे फागुन मेला में शामिल होने जा रहे थे. घायल सभी लोगों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज़. ये बीजापुर थानाक्षेत्र के पेद्दाकोडेपल की घटना.