बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे. यहां से वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया गया है. राजनाथ सिंह लखनऊ, महेश शर्मा नोएडा, नितिन गडकरी नागपुर, स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.