होली पर घर आए 5 युवकों की मौत पर रोया पूरा गांव, नहीं मनी होली

Views 1

Holi not celebrated in villager after death of five youths

बेलघाट/गोरखपुर। गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के बेड़ली खुर्द गांव के पांच नौजवान सरयू नदी में नहाते समय डूब गए। होली पर गांव आए इन युवकों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया। पोस्टमॉर्टम के बाद जब लाशें गांव लाई गईं तो परिजनों के रुदन और चीत्कार से इलाका गूंज उठा और सबकी आंखों से आंसू छलक आए। बेलघाट थाना प्रभारी अरुण पवार की आंखें भी नम हो गईं। दर्दनाक माहौल ने होली की खुशी को मातम में बदल दिया। शोक में डूबे गांव में किसी ने होली नहीं मनाई। मृतकों में सौरभ और आदर्श घर का इकलौता चिराग था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS