चुनावी रंग में रंगी कुंडा के राजमहल में राजा भैया की होली

Views 114

Raja Bhaiya holi celebration in city


प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में रंगो का त्यौहार होली बड़ी ही धूम -धाम से मनाया गया। वहीं सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया ने भी अपने बेती स्थित राजमहल में जमकर होली अपने क्षेत्र की जनता और समर्थको के साथ खेली।

सुबह ने राजमहल में पहुंचे समर्थक
सुबह से ही राजा भैया को बधाई सन्देश और उनसे होली खेलने वालो की उनके राजमहल में भीड़ लगी थी और सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनके कुंडा के राजमहल में पहुंचने लगे। इसके बाद राजा भैया सुबह से ही लोगों से मिलकर होली खेलते रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS