A youth was beaten in Farrukhabad
फर्रुखाबाद। चौकीदार को लेकर आज पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवक को चौकीदार कहना इस कदर भारी पड़ गया कि दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दबंगों का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ उन्होंने अस्पताल में जाकर पीड़ित युवक के साथ आए बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।