कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी, थिंक टैंक और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान की तरफदारी की है. इससे पहले रामगोपाल यादव ने तो पुलवामा हमले को ही साजिश बता दिया था. दरअसल लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. पुलवामा हमले को लेकर दो दिनों में दो ऐसे बयान आए जिसको लेकर देश की सियासत गर्म हो गई है. कल एसपी महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पुलवामा हमले को साजिश बताया और कहा कि वोट के लिए पुलवामा हमला हुआ है.