India skipper Virat Kohli on Friday responded to Gautam Gambhir’s recent jibe at him for not winning a single Indian Premier League title so far. On the eve of IPL 2019 opening match between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore, Kohli said that he did not care if he was judged for not being able to win the IPL till now.Virat Kohli responded to Gautam Gambhir's recent jibe at him for not winning a single Indian Premier League title so far by saying that he did not care if he was being judged for the same.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गौतम गंभीर के बयान पर शुक्रवार को बगैर नाम लिए कहा कि अगर वह यह सोचने लगें कि बाहर बैठे लोग क्या कह रहे हैं तो वह घर पर बैठे होते. गंभीर के बयान पर कोहली ने कहा कि वह निश्चित तौर IPL का खिताब जीतना चाहते हैं और इसके लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश भी कर रहे हैं.गौतम गंभीर के बयान पर कोहली ने कहा, ‘निश्चित रूप से आप IPL जीतना चाहते हो. मैं वही कर रहा हूं जो मुझसे करने की उम्मीद की जाती है. मैं परवाह नहीं करता कि मेरे IPL जीतने या नहीं जीतने पर आलोचना की जाएगी।
#IPL2019 #ViratKohli #GautamGambhir #RCB