Imran Khan Accepts Navjot Singh Sidhu demand on Kartarpur Corridor issue.There will be no building on any of the 30 acres of land that Guru Nanak Dev Ji used to cultivate around Kartarpur Sahib in Pakistan. Pakistan's Prime Minister Imran Khan has taken this decision while reviewing the ongoing work of the Kartarpur Sahib Corridor. Punjab Cabinet Minister Navjot Singh Sidhu wrote a letter to Imran in this regard. He also expressed his gratitude to Imran for this decision.
इमरान खान ने मान ली नवजोत सिंह सिद्धू की ये बड़ी बात | पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के इर्द-गिर्द की जिस 30 एकड़ जमीन पर गुरु नानक देव जी खुद खेती किया करते थे उस पर किसी तरह की इमारत नहीं बनेगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के चल रहे काम का रिव्यू करते हुए यह फैसला लिया है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस संबंध में इमरान को पत्र लिखा था। इस फैसले के लिए उन्होंने इमरान का आभार भी जताया है।
#NavjotSinghSidhu #ImranKhan #KartarpurSahibCorridor #Pakistan