क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बहन ने लोक डायरा में बरसाए रुपए, वीडियो वायरल

Views 1.8K

Cricketer Ravindra Jadeja's sister Nainaba video viral

राजकोट। क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बहन नैनाबा द्वारा गुजरात में एक नृत्य कार्यक्रम में रुपयों की बरसात कर दी गई। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वह रुपए बरसाती हुई दिख रही हैं। कुछ ही माह पहले उन्होंने राजनीति में एंट्री ली थी, जिसके बाद वह रैयारोड क्षेत्र में पैसे बरसाती हुई नजर आईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रिजराजदान गढ़वी द्वारा मढवाली आशापुरा का गीत गाते ही नैनाबा भी नोट फेंक रही हैं। बहुत से लोगों ने इसी तरह रुपए चढ़ाए। यहां आशापुरा माँ क्षत्रियों की आराध्य देवी मानी जाती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS