आगरा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है. बसपा के तीन पूर्व विधायकों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने सभी पूर्व विधायकों को कांग्रेस ज्वाइन कराया. दरअसल राज बब्बर खुद फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. लिहाजा बसपा में लगाई गयी ये सेंध कांग्रेस को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है. इसमें बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाह और सूरजपाल सिंह कांग्रेस में शामिल हुए हैं.(अरिफ खान की रिपोर्ट)