हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के नलवाड़ी में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मेले के अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विविध संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकार विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया. प्राईम टाईम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र जम्मू कश्मीर केे कलाकार राउफ, गुलजार अहमद भट्ट और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र असम के कलाकार बिहु, रिमझिम गोगोई तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र गुजरात के कलाकार सिंधि धमाल, हनीफ अबू भाई अपने- अपने क्षेत्र की कला संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकोें को मंत्रमुग्ध किया. मैटिरियल आर्ट आॅफ पंजाब एचएस गिल चण्डीगढ जिरकपुर के कलाकार भांगडा, गिद्दा और गत्तका की प्रसूतियों से दर्शकों के बीच धमाल मचाया.