दौसा से बीजेपी का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन टिकट की सुगबुगाहट के साथ ही विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. आज दौसा में सर्व ब्राह्मण युवा महासभा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंका गया. सर्व ब्राह्मण युवा महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश पारीक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, ऐसे में दौसा में जनाधार वाले नेता किरोड़ी लाल मीणा को टिकट मिलना चाहिए, उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किरोड़ी लाल मीणा के टिकट में अड़ंगा लगाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने दौसा से टिकट की दौड़ में शामिल ओम प्रकाश हुड़ला का नाम लिए बिना कहा कि दागी, बागी और दलबदलू को टिकट दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पैरवी कर रही हैं, इस दौरान सर्व ब्राह्मण युवा महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करेंगे.