मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रवाना किया मतदाता जागरूकता रथ, तैयारियों की ली जानकारी

News18 Hindi 2019-03-25

Views 517

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को उदयपुर पहुंचे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद उन्होंने संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियों पर विस्तृत फीडबैक ली. इस दौरान उदयपुर संभाग के सभी छह जिलों के कलेक्टर्स-एसपी ने अपने- अपने जिले में की गई व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी. बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम, आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, एडीजी एमएल लाठर, एडीजी अमृत कलश, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा और आईजी प्रफुल्ल कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए आनन्द कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट अपडेटशन, ईपिक कार्ड सुविधा, सेक्टरर्स ऑफिसर के फीडबैक और स्वीप के मार्फत मतदान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS