Ahead of the day Congress president Rahul Gandhi's visit to Rajasthan on Tuesday, Minister for Information and Broadcasting Rajyavardhan Singh Rathore raised seven questions through a video on social media. Rahul Gandhi is scheduled to address rallies Sriganganagar district's Suratgarh and at Bundi district headquarters. Later, Rahul will also meet his party workers at Ramlila Maidan in Jaipur.
#Rajasthan #RajyavardhanRathore #RahulGandhi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के सिलसिले में राजस्थान के दौरे पर होंगे। उनकी इस चुनावी यात्रा के पहले ही बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है और इसके जरिए राहुल गांधी से 7 सवालों के जवाब मांगे हैं।