असम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ये आदमी अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जा रहा है. दरअसल चुनावी माहौल में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मंगलदोई लोकसभा सीट के लिए नामांकन फाइल करने पहुंचे थे. इसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. इस जाम में सनथ बरुआ अपनी बीमार पत्नी के साथ फंस गए. ट्रैफिक बढ़ता देख सनथ ने गाड़ी से उतरकर अपनी पत्नी को कंधे पर उठाया और अस्पताल निकल पड़े.