Local liquor made in houses in city
ंबेडकरनगर। ये तस्वीरें जो आप देख रहें है ये अम्बेडकरनगर जिले के राजेसुल्तान पुर थाना क्षेत्र के नदी के किनारे बसे कम्हरिया इलाके की है। जहां घर-घर में देशी शराब बनाई जाती है। जब हमारी टीम इस इलाके में पहुंची तो एक जानवर के बाड़े में पहुंचे तो वहां देशी शराब बनाई जा रही थी। देशी शराब बनाने वाली ग्रामीण महिला से जब हमने पूछा कि किस तरह से शराब बना रही हो, क्या पुलिस यहां नहीं आती।
महिला ने ये दिया जवाब
उसने जो बताया उसे सुनकर हैरान रह जाएंगे। उंसने बताया कि पूरे गांव में देशी शराब बनाई जाती है और अगर पुलिस आती है तो पैसा लेकर चली जाती है। अगर आबकारी विभाग के लोग आते हैं तो चूल्हे तोड़कर चले जाते हैं। इस महिला ने ये भी बताया कि किस तरह खुले आम शाम जो देशी शराब बेची जाती है और लोग दूर-दूर से यहां देसी शराब लेने आते हैं।