girls body found in bad condition
फतेहपुर। यूपी में फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली के नंदापुर गांव में डेढ़ साल की मासूम का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें कि नंदापुर गांव की रहने वाली डेढ़ साल की मासूम कंचन का शव गांव के पास ही सैबसी नाले में पड़ा मिला।
पिछले 21 मार्च से लापता रही घर की बच्ची की हत्या की खबर आप-पास के इलाके में आग की तरह फैल गई। परिजनों की माने तो जब उन्होंने जाकर शव देखा तो बच्ची का एक हाथ और एक पैर नहीं था। सिर और चेहरे पर श्रृंगार किया हुआ था जिसके बाद परिजन मासूम की बलि का आशंका जता रहे हैं।