अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबसे पॉस कोलोनी पंचवटी में बीती रात करीब साढ़े 10 बजे कुछ युवकों ने करीब आधे दर्जन गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए. पीड़ित लोगों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगोंं ने बताया कि उन्होंने रात को कुछ युवकों को देखा जो डंडों और पत्थरों को मारकर गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए और इनके बाद मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने कहा पुलिस गश्त रात को 11 बजे बाद शुरू होती है. तब तक शराबी और अन्य शरारती युवक तोड़फोड़ और अन्य वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है.