Kidnapping video post on tik tok Account of Vikalp Jain Damoh MP
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद उसका Tik Tok पर वीडियो बनाकर डाल दिया। वीडियो देख परिजनों को उसके अपहरण का पता चला। दमोह में अपराध करके मोबाइल एप टिक-टॉक (Damoh Kidnapping video post on tiktok) पर उसकी जानकारी दिए जाने का यह संभवतया पहला मामला है।
दोपहर को हुई थी मां से बात
तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया ने बताया कि दमोह जिले के गांव नोहटा निवासी 21 वर्षीय विकल्प जैन ठेकेदारी का काम करता है। वह बुधवार सुबह हर दिन की तरह ही घर से गांव हथनी में स्थित जैन मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए निकला था। दोपहर 12 बजे जब मां मिथिलेश जैन ने बेटे विकल्प को खाना खाने के लिए घर आने का कहा तो उसने फोन पर बताया कि वह जबेरा की ओर जाने वाले वाहन में बैठा है। घर ही आ रहा है, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा।
शाम को टिक-टॉक पर पोस्ट हुआ वीडियो
वहीं शाम को विकल्प जैन की टिक-टॉक आईडी से एक वीडियो अपलोड हुआ, जिसमें विकल्प जैन के मुंह पर कपड़ा एवं हाथ भी बंधे हुए थे। वीडियो में वह बेहोशी की हालत में नजर आया। गांव के लोगों ने जब ये वीडियो देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी और वीडियो देख परिजनों के भी होश उड़ गए। परिजनों ने मामले की शिकायत नोहटा थाने में दर्ज कराई।