Virat Kohli completes 5000 IPL runs and he becomes only the second player in the history of the competition to achieve this feat after Suresh Raina. But right after doing so, Kohli loses his concentration and top-edges a Bumrah delivery which is expertly caught by Hardik Pandya at mid wicket. Kohli goes for 46 and RCB lose their third wicket.
विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट आज अपने अर्धशतक से चूक गए, और 46 रन बनाकर आउट हो गए,
इंडियन टी-20 लीग के सातवें मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल की। मुंबई के खिलाफ गुरुवार को खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
#IPL2019 #ViratKohli #IPL5000run