धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र के तोमर का पुरा गांव के एक व्यक्ति की झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर वह झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक को बंद करके फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिहौली थाना इलाके के गांव तोमर का पुरा निवासी अर्जुन सिंह जुकाम और खांसी से पीड़ित था. जिसका उपचार पास के गांव मछरिया निवासी छोलाझाप डॉक्टर कन्हैया कर रहा था. दो दिन तक उसने अर्जुन का उपचार किया था. इस बीच गुरुवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उसी छोलाझाप के पास लेकर फिर से पहुंच गए. जहां उसने इंजेक्शन और टेबलेट देकर उपचार कर शुरू कर दिया. लेकिन अचानक अर्जुन की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. परिजन आनन-फानन में अर्जुन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता राम लाल ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.