पहले संगम नगरी प्रयागराज फिर मोक्ष नगरी काशी और वहां से अमेठी की परिक्रमा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज धर्मनगरी अयोध्या पहुंची. शाम होते होते प्रियंका ने यहां रोड शो भी किया. लोगों को साथ सेल्फी भी खिचाई.. और पीएम मोदी के वादों पर सवाल उठाते हुए अपनी अनुभूति के सत्य का हथियार चला.