Nishad Party, the constituent of the Samajwadi Party revolted and announced that they are leaving the Mahagathbandhan. The Nishad Party President, Sanjay Nishad who is in surprise move met BJP Leaders including Yogi Adityanath in Uttar Pradesh.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सभी राजनीतिक दलों में फेरबदल का दौर जारी है । यूपी में सपा, बसपा, आरएलडी और निषाद पार्टी के बीच हुए गठबंधन में अब दरार आनी शुरू हो चुकी है । यूपी महागठबंधन से निषाद पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है और कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी बीजेपी का दामन थाम सकती है ।
#Loksabhaelection2019 #UPMahagathbandhan #Nishadparty