राजस्थान के बारां जिले के सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करना पड़ा शिक्षक को मंहगा पड़ गया. दरअसल जिले के ख्यावदा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पर एक सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. लोगों केल मुताबिक शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की, जिसका छात्रा ने विरोध किया, इसके बाद छात्रा ने पूरी घटना गांव के लोगों व परिजनों को बताई. शनिवार को छात्रा के परिजन ओर ग्रामीण स्कूल में पहुंच गए ओर चरित्रहीन शिक्षक की महिला- पुरूषों ने लाठियों से जमकर धुलाई कर दी. वही मौके पर मौजूद लोगों ने वीडिया बनाकर वायरल कर दिया. हालंकि अभी तक शिक्षक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही हुआ ना शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.