Unadkat breaks this partnership, Raina came venturing down the track, he made room and Unadkat fired one full and straight, aimed at the base of middle stump and has smashed the stumps. He exults, CSK lose 4th wicket,Chennai Super Kings (CSK) will host laggards Rajasthan Royals (RR). The two teams have had contrasting fortunes till now. CSK have won both their matches, while RR have lost both of theirs.
टॉस जीतकर राजस्थान का पहले गेंदबाजी का फैसला उस वक्त सही साबित हुआ जब 4 ओवर्स के भीतर ही महज 14 रन पर चेन्नई ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए, मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और एसएस धोनी के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रन की ठोस साझेदारी हुई। दोनों ने 27 रन से स्कोर आगे बढ़ाकर 88 रन तक पहुंचाया। तभी जयदेव उनादकट ने 14वें ओवर में रैना को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप पर भी ब्रेक लगाया। सुरेश ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए।
#IPL2019 #MSDhoni #CSKvsRR #SureshRaina