Is Judge Ravindra Reddy Join BJP who acquit Swami Aseemanand in Mecca Masjid Case ? Did NIA judge Ravinder Reddy who acquit Swami Aseemanand in the Mecca Masjid blast case join BJP?A Facebook page named 'Mangalore Voice' has shared a photo of a person wearing a saffron scarf with BJP president Amit Shah and former Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh. The caption reads, "Meet the National Investigation Agency (NIA) judge Ravindra Reddy joining BJP who acquitted RSS leader Swamy Aseemanand in Mecca Masjid bomb blast (sic)".
स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले जज रविंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल ? मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के आरोपी स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले जज रविंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए है. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए किया जा रहा है. तस्वीर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ भगवा अंगवस्त्र पहने एक व्यक्ति दिख रहे है. दावा किया जा रहा है कि ये एनआईए के जज रविंदर रेड्डी है, जिन्होंने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के आरोपी स्वामी असीमानंद को बरी किया था और अब ये बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
#JudgeRavindraReddy #SwamiAseemanand #MeccaMasjid #SmjhautaBlastcase #BJP