Chaitra Navratra: चैत्र नवरात्र पर जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त | Boldsky

Boldsky 2019-04-01

Views 45

Most of the customs and rituals observed during Shardiya Navratri are same as observed during Chaitra Navratri. But it is important to know about the SHubh Muhurat to peform puja. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji talking about the Chaitra Navratra Shubh Muhurat to perform puja. Watch the video to know more.

यूं तो साल में चार पर नवरात्रि आती है, मगर चैत्र और शारदीय नवरात्र का अधिक महत्व है। चैत्र के नवरात्र इस बार 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इन नौ दिनों में पूरे विधि-विधान से मां शक्ति के नौ रूपों ,मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। 6 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि 14 अप्रैल को राम नवमी के त्योहार के साथ सम्पन्न होंगे। ,,हिंदू नववर्ष का प्रारंभ : चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ माना जाता है और पंचांग की गणना की जाती है। पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रि से पहले मां दुर्गा अवतरित हुई थीं। ब्रह्म पुराण के अनुसार, देवी ने ब्रह्माजी को सृष्टि निर्माण करने के लिए कहा। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य रूप में अवतार लिया था। श्रीराम का जन्म भी चैत्र नवरात्र में ही हुआ था।

#ChaitraNavratra #ChaitraNavratraShubhMuhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS